आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बिचपुरी कस्बे में मघटई तिराहे के पास गुरुवार रात लगभग नौ बजे एक कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में कार धू-धू कर जलने लगी और हादसे में कार का चालक गंभीर रूप से प्रभावित हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल गई कि चालक को कार से बाहर निकलने का समय तक नहीं मिल पाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रात लगभग दस बजे एसीपी लोहामंडी गौरव सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसीपी ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है और साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है कि कार में आग कैसे लगी।