दीपावली और धनतेरस के अवसर पर अलीगढ़ का इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बाजार इस साल रौनक बिखेर रहा है। खासतौर पर एलईडी टीवी और एयर कंडीशनर (एसी) की खरीद में भारी तेजी देखी जा रही है। जीएसटी दर में कमी के चलते इस बार बिक्री में उल्लेखनीय उछाल आया है। अनुमान है कि धनतेरस पर 175 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होगा, जो पिछले वर्षों की तुलना में करीब 20 प्रतिशत अधिक है।

राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के अनुसार, एसी और एलईडी टीवी पर टैक्स स्लैब 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। इससे विभाग का राजस्व कम होगा, लेकिन कीमतों में गिरावट के कारण बिक्री में वृद्धि हुई है।

एसी और टीवी की बिक्री में सबसे अधिक लाभ
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व्यापारी अंकित गुप्ता ने कहा कि पहले दीपावली पर ग्राहक एसी खरीदने से हिचकते थे, लेकिन इस बार रुझान बदल गया है। उपभोक्ता इस आशंका में एसी खरीद रहे हैं कि अगले साल इनके दाम बढ़ सकते हैं।

अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे गीजर, मिक्सी, प्रेस, इंडक्शन, जूसर, इंस्टेंट गीजर, किचन चिमनी, हैवी ड्यूटी एग्जास्ट, वॉल लाइट और फैंसी लाइट की भी मांग तेज रही है। व्यापारी अनुज मल्होत्रा ने बताया कि लोग ऐसे उपकरण खरीद रहे हैं जिनमें ऊर्जा की खपत कम होती है, और त्योहार का सीजन इसे खरीदने का सही मौका प्रदान करता है।

स्मार्टफोन बाजार में भी तेजी
त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन की बिक्री भी बढ़ी है। नए मॉडल और आकर्षक ऑफर्स ने ग्राहकों को आकर्षित किया, जिससे प्रमुख आउटलेट्स पर धनतेरस तक कुल मिलाकर 15 हजार स्मार्टफोन बिक सकते हैं, यह जानकारी मोबाइल व्यापारी ओपेश अग्रवाल ने दी।

उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया
कविता मित्तल, बेगम बाग ने कहा कि जीएसटी में कमी ने इस त्योहारी सीजन को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बना दिया है, इसलिए उन्होंने टीवी खरीदना तय किया। वहीं नीलम वार्ष्णेय, सराय हकीम ने बताया कि एसी की दरें 10 फीसदी तक कम हुई हैं और भविष्य में यह तय नहीं कि दरें कब बढ़ेंगी, इसलिए उन्होंने अभी ही खरीदारी कर ली है।