उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार रात किन्नरों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान एक आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला भी किया गया। पूरी घटना का वीडियो यात्रियों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ट्रेन में जांच कर रहे थे तभी उन्हें शिकायत मिली कि कुछ किन्नर यात्रियों को परेशान कर अवैध वसूली कर रहे हैं। इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और किन्नरों को समझाते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसा दोबारा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। इसी बात पर किन्नर भड़क उठे और बहस के बाद हाथों में डंडा लेकर इंस्पेक्टर पर टूट पड़े।

अचानक हुए इस हमले से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। वायरल वीडियो में किन्नर प्लेटफार्म पर इंस्पेक्टर का पीछा करते नजर आ रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात काबू में किए। इस मामले में दो किन्नरों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।