अयोध्या स्थित राम मंदिर में बम धमाके की झूठी सूचना से शनिवार रात हड़कंप मच गया। आपात कॉल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पूरे रामनगरी क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे डायल 112 पर एक युवक ने राम मंदिर में विस्फोट होने की सूचना दी। कॉल मिलते ही स्थानीय पुलिस, खुफिया विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं और मंदिर परिसर की गहन तलाशी ली गई। हालांकि जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या धमाके के कोई प्रमाण नहीं मिले।

पुलिस ने कॉल करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह गोंडा जिले का निवासी है और मानसिक रूप से असंतुलित बताया जा रहा है। फिलहाल उससे इंटेलिजेंस और अयोध्या पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही हैं।

सुरक्षा कारणों से आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि युवक ने यह सूचना किस उद्देश्य से दी थी।