बरेली के देवरनिया क्षेत्र में शनिवार को पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। बहन के निधन के बाद उसका शव देखने जा रहे एक व्यक्ति की उसके ही भांजे से कहासुनी हो गई, जिसके बाद भांजे ने हंसिया से हमला कर मामा की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, देवरनिया थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहाबाद निवासी कड़े राम ने बताया कि उनकी बहन सुशीला देवी और बहनोई बीते ढाई माह से उनके यहां रह रहे थे। बीते दिनों सुशीला का बेटा सोमपाल नशे में धुत होकर अपनी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा बैठा। आग बुझाने के दौरान उसकी मां सुशीला बुरी तरह झुलस गई थी। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
परिजन जब सुशीला देवी के शव को देखने जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका भांजा सोमपाल मिल गया। इसी दौरान मामा मोतीराम ने गुस्से में उसे डांट दिया और डंडा मार दिया। इससे भड़के सोमपाल ने हाथ में पकड़ी हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर मोतीराम की हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका सुशीला और उसके भाई मोतीराम दोनों के शव बरेली भेजे गए हैं। पुलिस ने आरोपी सोमपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश बताया जा रहा है।