मुरादाबाद। टीएमयू के हॉस्टल में फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने वाले छात्र अतुल तिवारी के पिता स्वतंत्र तिवारी ने उसकी प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अतुल को उसकी प्रेमिका परेशान कर रही थी, जिस वजह से उसने जान दे दी।
बृहस्पतिवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। वाराणसी के कमलानगर पांडेयपुर निवासी स्वतंत्र तिवारी ने पाकबड़ा थाने में दर्ज कराए केस में कहा है कि उनका बेटा अतुल तिवारी (20) टीएमयू में बैचलर इन मेडिकल रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी (बीएमआरआईटी) प्रथम वर्ष का छात्र था। वह टीएमयू कैंपस में ही हॉस्टल के दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 210 बी में रहता था।
बुधवार को अतुल ने अपने कमरे में डाटा केबल को फंदा बनाकर पंखे से लटक आत्महत्या कर ली थी। अतुल तिवारी के सहपाठी अमलजेंस, आदित्य सिंह और अनुराग शुक्ला कमरे पर पहुंचे तो इसकी जानकारी हो पाई।
पिता का आरोप है कि अतुल के क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा से उसकी दोस्ती थी। वह उसे लगातार परेशान कर रही थी। उससे परेशान होकर ही अतुल ने आत्महत्या की है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक लड़की के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लड़की मैनपुरी की रहने वाली है और टीएमयू में रहकर पढ़ाई कर रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर चले गए हैं।