मुरादाबाद। बिलारी क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर के बाहर हिंदू समुदाय की नाबालिग छात्रा से कथित रूप से मतांतरण का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसकी कुछ सहेलियों ने उसे बुर्का पहनने के लिए प्रेरित किया और अपने धर्म की बातें समझाने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद स्थानीय संगठनों में नाराजगी फैल गई और विरोध प्रदर्शन हुआ।

छात्रा के भाई देवेश, निवासी मोहल्ला अब्दुल्ला दक्षिणी, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन बिलारी के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है और शाहुकुंज कॉलोनी स्थित एक कोचिंग सेंटर जाती है। वहीं उसके साथ पढ़ने वाली पांच छात्राएं भी कोचिंग में आती हैं। आरोप है कि ये छात्राएं योजनाबद्ध तरीके से उसकी बहन पर अपने धर्म को अपनाने का दबाव बना रही थीं।

परिजनों के अनुसार, छात्रा को कई बार बुर्का पहनाया गया और इस दौरान का एक वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद ही परिवार को पूरे मामले की जानकारी मिली।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो और प्राप्त शिकायत के आधार पर पांच नाबालिग छात्राओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपित नाबालिग हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।