लखनऊ/गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अहम खबर सामने आई है। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से की गई।
गाजीपुर में दर्ज है धोखाधड़ी का मुकदमा
उमर अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित मामला गाजीपुर जनपद में दर्ज है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लखनऊ से उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे लेकर रवाना हो गई। इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी गाजीपुर पुलिस द्वारा सोमवार को दी जाएगी।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी
गाजीपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त की गई संपत्ति को छुड़वाने के लिए न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई थी। यह संपत्ति पूर्व गैंग सरगना और दिवंगत मुख्तार अंसारी से जुड़ी थी। पुलिस का आरोप है कि उमर अंसारी ने इस संपत्ति को छुड़ाने के उद्देश्य से एक सुनियोजित योजना के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इसमें अपनी मां, इनामी अफ़सा अंसारी के जाली हस्ताक्षर का उपयोग कर न्यायालय में दस्तावेज दाखिल किए।
पुलिस के अनुसार, जब यह प्रकरण संज्ञान में आया, तो थाना मुहम्मदाबाद (जनपद गाजीपुर) में अपराध संख्या 245/2025 के तहत धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS में मुकदमा पंजीकृत किया गया। फिलहाल उमर अंसारी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।