ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगड़ी गांव में शुक्रवार रात एक 15 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी तरह की शिकायत या आत्महत्या का नोट नहीं मिला है।

परिवार का विवरण
पीड़ित किशोरी का परिवार मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है और तिगड़ी गांव में किराए के मकान में रहता है। परिवार में माता-पिता के अलावा दो बेटियां थीं – 15 और 5 साल की। बड़ी बेटी घर पर ही रहती थी। घर में किशोरी की बुआ की बेटी भी रहती थी। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे तो घटना की जानकारी हुई।

झगड़ा और आत्महत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में पता चला कि किशोरी का अपनी बुआ की बेटी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके कुछ समय बाद ही उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

पुलिस कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है।

परिवार की स्थिति
घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि किशोरी के आत्महत्या के कारणों को लेकर पूरी तरह से जांच की जा रही है और कोई भी पहलू नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।