नोएडा और ग्रेटर नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र से सामने आई है, जहां साइबर ठगों ने शेयर बाजार में भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर आईटीबीपी के जवान राजेश कुमार से लगभग 51 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने एक महिला का इस्तेमाल कर जवान का भरोसा जीतकर उसे फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जाल में फंसाया।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के गुमझून गांव निवासी राजेश कुमार वर्तमान में सूरजपुर में रह रहे हैं। जवान 26 अगस्त को सोशल मीडिया पर ईशा देशाई नामक महिला से जुड़े। महिला ने खुद को शेयर बाजार विशेषज्ञ बताकर दावा किया कि वह निवेश के जरिए 30 प्रतिशत तक मुनाफा दिला सकती है।

उसने राजेश को “गो मार्केट ग्लोबल सीएस प्लेटफॉर्म” नामक ऐप डाउनलोड करने और पंजीकरण कराने के लिए लिंक भेजा। शुरुआत में राजेश ने 10 हजार रुपये निवेश किए, और कुछ ही दिनों में 5 हजार रुपये का मुनाफा ऐप पर दिखा, जो उनके बैंक खाते में भी ट्रांसफर हुआ। इससे उनका विश्वास ठगों पर और बढ़ गया।

विश्वास जीतने के बाद ठगों ने राजेश को अधिक रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया। 6 नवंबर तक राजेश ने कई बार अलग-अलग बैंक खातों में कुल लगभग 51 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ऐप पर उनका पोर्टफोलियो एक करोड़ रुपये से अधिक दिखाया गया। जब उन्होंने पूरी राशि निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स और ट्रांसफर फीस के नाम पर अतिरिक्त पैसे की मांग की।

शक होने पर राजेश ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया और मोबाइल नंबर तथा ऐप पर जवाब देना बंद कर दिया। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया कि बैंक खातों, मोबाइल नंबर और ऐप से जुड़ी जानकारियों की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि ठग सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर खुद को शेयर बाजार विशेषज्ञ बताकर लोगों को फर्जी ऐप डाउनलोड करने के लिए उकसाते हैं। पहले छोटी रकम पर मुनाफा दिखा कर भरोसा जीता जाता है, फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम हड़पी जाती है।