ग्रेटर नोएडा के श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में शुक्रवार को स्कूल से लौट रही एक मां और उसकी दो बेटियों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। महिला के चिल्लाने पर पास में मौजूद राहगीरों ने बच्चों और महिला को बचाया। इस घटना के बाद शनिवार देर रात सोसायटी में हुई बैठक में कुत्तों को बाहर निकालने के मुद्दे पर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और तर्क-वितर्क हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।

राहगीरों ने मुश्किल से बचाया
सोसायटी के टावर 10 निवासी अतुल शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी दोनों बेटियों को स्कूल से लेकर लौट रही थी। आरोप है कि पार्किंग क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। महिला और बच्चों को काफी गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगा कर उन्हें बचाया। अतुल ने बताया कि उनकी बेटी के पैर में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण वह दो दिन बाद होने वाली परीक्षा नहीं दे पाएगी।

बैठक में विवाद और धक्का-मुक्की
सोसायटी में बढ़ते कुत्तों के खतरे को देखते हुए शनिवार को पार्क में निवासियों की बैठक हुई। बैठक में सभी निवासियों ने सहमति जताई कि कुत्तों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के शेल्टर होम में भेजा जाए। प्रस्ताव पर सभी ने हस्ताक्षर किए।

लेकिन बैठक के दौरान कुछ लोग हंगामा करने लगे और कुत्तों को बाहर निकालने का विरोध जताया। देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की और गाली-गलौज तक पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

सोसायटी निवासियों ने बताया कि आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे को देखते हुए जल्द ही स्थायी समाधान की मांग की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।