बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने शिक्षामित्रों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान और लंबित मांगों को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिलहाल कोई औपचारिक घोषणा नहीं की जा रही है, लेकिन मानदेय बढ़ाने से जुड़ी प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है और जल्द ही मुख्यमंत्री की ओर से सकारात्मक जानकारी सामने आएगी।
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के हितों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि जब कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने का प्रस्ताव सामने आया, तब मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस योजना में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को भी शामिल किया जाए। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और योजना को शीघ्र लागू किया जाएगा।
उन्होंने उपस्थित लोगों से नकारात्मक सोच से दूर रहकर सरकार के साथ सहयोग करने और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
समारोह में एमएलसी और विधायकों श्रीचन्द्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह राजपूत, उमेश द्विवेदी, हरिओम वर्मा, अवनीश सिंह और मानवेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। वहीं शिक्षामित्र संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, महामंत्री सुशील कुमार और संगठन मंत्री कौशल कुमार सिंह ने शिक्षामित्रों की समस्याओं और अपेक्षाओं को मंच के माध्यम से रखा।