लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रीन गैस लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए सीएनजी और घरेलू पीएनजी गैस की कीमतों में कमी करने की घोषणा की है। कंपनी ने सीएनजी के दाम में 25 पैसे प्रति किलो और पीएनजी के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की है।
सीएनजी की संशोधित दरें 26 जनवरी सुबह 9 बजे से लागू होंगी, जबकि पीएनजी की नई कीमतें 25 जनवरी की मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी। यह राहत लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर के उपभोक्ताओं को मिलेगी।
ग्रीन गैस लिमिटेड के डीजीएम (मार्केटिंग) प्रवीण सिंह ने बताया कि कीमतों में कटौती के बाद लखनऊ में सीएनजी 95.75 रुपये प्रति किलो और घरेलू पीएनजी 56.50 रुपये प्रति यूनिट पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से उपभोक्ताओं को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।
कंपनी का उद्देश्य स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन को बढ़ावा देना है, ताकि प्रदूषण कम हो और हरित ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन मिल सके।
सीएनजी की नई दरें (₹/किलो):
लखनऊ, आगरा: 95.75 (पहले 96.00)
उन्नाव, अयोध्या-सुल्तानपुर: 94.00 (पहले 94.25)
पीएनजी की संशोधित कीमतें (₹):
लखनऊ, आगरा: 56.50 (पहले 57.00)
उन्नाव: 56.00 (पहले 56.50)
अयोध्या-सुल्तानपुर: 57.50 (पहले 58.00)