हापुड़-गाजियाबाद हाईवे पर सोमवार को दिनदहाड़े एक गहन वारदात सामने आई। सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास, घी और तेल व्यापारी के मुनीम अजय पाल से 85 लाख रुपये तमंचे के बल पर छीन लिए गए। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, दादरी निवासी अजय पाल, गाजियाबाद में गी-तेल व्यापारी गोपाल के मुनीम हैं। सोमवार को वे हापुड़ के दो अलग-अलग व्यापारियों से रुपये वसूलकर बाइक पर लौट रहे थे। पहले व्यापारी से 55 लाख और दूसरे से 30 लाख रुपये लेकर वे गाजियाबाद की ओर जा रहे थे।

जब अजय पाल सरस्वती अस्पताल के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने तमंचा दिखाकर डराया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और जांच शुरू की। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मुनीम से 85 लाख रुपये लूट लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीम को बदमाशों की तलाश में लगाया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

व्यापारियों में दिनदहाड़े हुई इस लूट को लेकर दहशत का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने लोगों से सूचना देने की अपील की है ताकि अपराधियों तक जल्द पहुंचा जा सके।