हापुड़। हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रविवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गई।
इस भिड़ंत में कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैंटर बहुत तेज चल रहा था, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन से हटाकर हाईवे पर यातायात सामान्य किया। मामले की जांच जारी है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।