हापुड़। गुरुवार शाम को प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस में कुछ किसान संगठन के सदस्यों ने विवाद की स्थिति पैदा कर दी। आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने AC कोच पर कब्जा किया और यात्रियों की उपस्थिति में बीड़ी और शराब का सेवन शुरू कर दिया। घटना के बाद यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

ट्रेन के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर RPF और कोतवाली पुलिस ने दखल दिया। अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को AC कोच से बाहर निकलने के लिए समझाया और उन्हें स्लीपर कोच में स्थानांतरित किया। इस दौरान यात्रियों और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई।

सूत्रों के अनुसार, किसान संगठन के सदस्य प्रयागराज में आयोजित एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे। वहीं कुछ लोग इसे माघ मेले के लिए जाने वाला समूह भी बता रहे हैं। मेरठ से ट्रेन में चढ़े कुछ कार्यकर्ताओं ने रिज़र्वेशन सीटों पर कब्जा कर लिया, जिससे कोच में अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

RPF स्टेशन हाउस ऑफिसर राकेश यादव ने बताया कि ट्रेन रोकते ही उन्होंने स्थिति का नियंत्रण किया और सभी विवादित कार्यकर्ताओं को स्लीपर कोच में स्थानांतरित कर दिया। इसके बाद ट्रेन समय पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की गई।