हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले के बुगरासी कस्बे के एक गांव में मंगलवार को शादी की रस्में चल रही थीं, जब भारी पुलिस बल ने अचानक मौके पर पहुँचकर समारोह को रोक दिया। जांच में पता चला कि दुल्हन नाबालिग थी। इस जानकारी का खुलासा लड़की के चचेरे भाई ने किया था।
पुलिस ने मौके पर शादी रोकी
बरात मंगलवार को गांव में पहुंची थी। घर में मेहमान मौजूद थे और घुड़चढ़ी जैसी तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच लड़की के चचेरे भाई ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी बहन सिर्फ 17 साल की है और शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर जाकर मामले की छानबीन शुरू की।
दुल्हन की नाबालिग उम्र के चलते शादी रद्द
पुलिस ने लड़की के स्कूल सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों की जांच की, जिससे पता चला कि उसकी उम्र 17 साल 5 महीने है। कानून के अनुसार विवाह के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 साल होना आवश्यक है। नाबालिग होने की पुष्टि के बाद, दूल्हे के पिता ने भी शादी करने से इनकार कर दिया और बरात को वापस भेज दिया गया।
जांच और कार्रवाई की तैयारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जिला प्रोबेशन अधिकारी और चाइल्ड लाइन को मामले की जानकारी दी है। दोनों परिवारों के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।