हाथरस। हाथरस जंक्शन के लच्छिमपुर गांव में सड़क पार कर रही एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका गीता देवी (46) थीं, जो सासनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बहेटा में 12 साल से रसोइयां के पद पर कार्यरत थीं।

हादसा कैसे हुआ
3 जनवरी की दोपहर गीता देवी गोबर डालने के लिए घर से निकली थीं। नोहरे से गोबर लेकर वह सड़क पार कर रही थीं। तभी सरिया से भरा खुला ट्रक बैक करते हुए आया। चालक की लापरवाही के कारण महिला ट्रक के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

मौके पर अफरा-तफरी
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के पीछे पति और तीन बच्चे हैं।

ट्रक फैक्टरी ले जा रहा था सरिया
ग्रामीणों के अनुसार, लच्छिमपुर के पास एक फैक्टरी का निर्माण कार्य चल रहा था, और ट्रक सरिया लेकर उसी फैक्टरी में जा रहा था। बैक करते समय यह हादसा हुआ। एसओ हाथरस जंक्शन ललित शर्मा ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।