17 नवंबर को गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ईको वैन सासनी कोतवाली चौराहे के पास अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक कैंटर से टकरा गई। टक्कर में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार छह लोग घायल हो गए।

हादसे का विवरण
आगरा निवासी रतन सिंह अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ गंगा स्नान से लौट रहे थे। हादसे में वैन सवार पिंकी, पत्नी त्रिलोकी नाथ (आगरा) के पैर में चोट लगी।

पुलिस कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।