बागपत जिले में कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक 18,911 बेटियों के खातों में आर्थिक सहायता पहुंच चुकी है। सरकार की यह योजना दो बच्चों वाले परिवारों की बेटियों को छह चरणों में कुल 25 हजार रुपये का लाभ प्रदान करती है। प्रत्येक चरण की राशि सीधे बेटियों के बैंक खाते में जमा की जाती है।
अगले चरण की किस्त जारी करने से पहले प्रशासन 13,120 बेटियों के परिवारों का सत्यापन करेगा। इसमें यह जांच की जाएगी कि योजना में पंजीकरण के बाद परिवार में तीसरे बच्चे का जन्म तो नहीं हुआ है। यदि किसी घर में तीसरा भाई-बहन पाया जाता है, तो संबंधित बेटी को आगे की किस्तें नहीं मिलेंगी।
योजना के तहत राशि निम्न छह चरणों में दी जाती है—
-
जन्म के समय
-
एक वर्ष के भीतर टीकाकरण पूरा होने पर
-
कक्षा पहली में प्रवेश
-
कक्षा छह में प्रवेश
-
कक्षा नौ में प्रवेश
-
उच्च शिक्षा जारी रखने पर अंतिम किश्त
जिले में ग्रामीण क्षेत्र की 5,444 और शहरी क्षेत्र की 7,676 बेटियों के लिए अगली किश्त जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है। महिला कल्याण विभाग की सामाजिक कार्यकर्ता रेनू के अनुसार, सत्यापन में दो से अधिक बच्चों की पुष्टि होने पर पात्रता स्वतः समाप्त हो जाएगी।