मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सोमवार तड़के मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। काशीपुर डिपो की एक रोडवेज बस ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से जा टकराई। इस टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस के ज़रिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह हादसा फौलादपुर गांव के पास हुआ, जब बस मुरादाबाद की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक चालक की पहचान महफूज आलम निवासी बोवदवाला, ठाकुरद्वारा के रूप में हुई है।
घायलों में संदीप, अंकित, धर्मवीर सिंह, गीता, दीपू, रवि सिंह, दयाल सिंह, राहुल, सुनील, देवेंद्र, परवीन, नरेंद्र प्रकाश सहित अन्य यात्री शामिल हैं। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामूली रूप से घायल यात्री प्राथमिक उपचार के बाद अपने घरों की ओर रवाना हो गए। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।