संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव के पास गंगा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार देर शाम सब्जियों से लदी एक पिकअप और ऑल्टो कार की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में अमरोहा के आदमपुर निवासी रोहित, उनकी पत्नी, बच्चे और रिश्तेदार शामिल थे। घटना में रोहित और उनका बड़ा बेटा गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

जानकारी के मुताबिक, परिवार बहजोई थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव बिसारू में आयोजित नामकरण समारोह से लौट रहा था। करीब साढ़े सात बजे जैसे ही उनकी कार एक्सप्रेस-वे पर लहरावन से आगे बढ़ी, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी यात्री मौके पर ही घायल होकर कार में फंस गए।

ग्रामीणों की सूचना पर यूपी 112 टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रोहित और उनका बेटा जय (13) अभी भी उपचाराधीन हैं। पिकअप चालक और परिचालक की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।

हादसे की खबर मिलते ही एएसपी कुलदीप सिंह कई थानों की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रोहित के भाई सुनील ने बताया कि वह लगभग दस साल से आदमपुर में रह रहे हैं और वहीं सराफा का काम करते हैं। छोटे भाई के बेटे के नामकरण में शामिल होने के लिए पूरा परिवार बिसारू आया था। हादसे में सुनील की पत्नी गीता भी जान गंवा बैठीं। घटना की खबर आदमपुर और गांव दोनों जगह फैलते ही कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।

संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे में छह मौतों की पुष्टि हुई है और चार लोग घायल हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।