बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बिजनौर मार्ग पर रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों पर कुल सात लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।
जानकारी के मुताबिक, एक बुलेट बाइक पर चार युवक सवार थे। इनमें हाथरस निवासी देवा (25) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार दीपक (28), शिवदीप (30), और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें इस्लामनगर के महरौला निवासी शमशाद (55) की मौत हो गई। वहीं सत्यनारायण (30) और फहीम घायल हुए हैं।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदायन पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने देवा और शमशाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच जारी है।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
देवा अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गोपालपुर जा रहे थे। बारात पहुंचने से पहले वे जरूरी सामान लेने इस्लामनगर आए थे। उनके साथ तीन दोस्त भी बाइक पर सवार थे। रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और दोनों परिवारों में मातम पसर गया।
यातायात नियमों की अनदेखी बनी मौत की वजह
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अक्सर लोग बिना हेलमेट और ओवरलोड बाइक चलाते हैं। चार लोगों का एक ही बाइक पर सवार होना और तेज गति से चलाना दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।