सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मो. आजम खां गुरुवार को लखनऊ पहुंचे और शहर के एक होटल में ठहरे। उन्होंने यहां सपा के कई नेताओं से मुलाकात की और हैदर अब्बास की लिखी पुस्तक ‘सीतापुर की जेल डायरी’ का विमोचन भी किया।
मीडिया से बातचीत में आजम खां ने कहा कि 50 साल की राजनीति के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं है, फिर भी मुझे भूमाफिया बताने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कट्टे से जुड़े बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “हमारे यहां तो कट्टे बेचने वाले का बेटा विधायक बन गया और उसे कमांडो मिले हैं।”
आजम खां ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की तुलना बिहार से करते हुए कहा कि बिहार में अभी भी जंगलराज है, इसलिए वे वहां चुनाव प्रचार नहीं करते। उन्होंने कहा कि केवल जिनके पास सक्षम हथियार हैं, वही वहां जाते हैं।
रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी एफआईआर के चलते उनकी पत्नी और बेटा जेल गए। गिरिराज सिंह के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार पाकिस्तान नहीं है, ऐसे बयान देने से भ्रम फैलता है।
आजम खां का लखनऊ आगमन काफी गुप्त रखा गया था। उनके साथ पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह भी मौजूद रहे।