बरेली में ठंड और शीतलहर ने गुरुवार को और ज़ोर पकड़ लिया। दिन का तापमान छह डिग्री गिरकर 10.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया, जो इस सर्दी में प्रदेश में सबसे कम दर्ज किया गया। रात का तापमान भी गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे यह प्रदेश की तीसरी सबसे ठंडी रात बन गई।

भीषण ठंड के बीच लोग अलाव और अंगीठियों के पास बैठकर गर्मी लेने को मजबूर नजर आए। सुबह से ही लोग धूप की प्रतीक्षा करते रहे, जबकि बाजार में ग्राहकों की कमी के कारण दुकानों ने शाम आठ बजे तक ही कामकाज जारी रखा।

पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं का असर

मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बरेली में कड़ाके की ठंड बढ़ी है। कोहरे के बढ़ते घनत्व के कारण दृश्यता सीमित हो गई है, लेकिन दिन के दौरान धूप निकलने से मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आगामी 5-6 दिनों में रात का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, जिससे शीतलहर से हल्की राहत मिलने की संभावना है। 18-19 जनवरी के दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश या रिमझिम भी हो सकती है।

स्कूलों पर बड़ा फैसला

ठंड और शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि, इस अवकाश का लाभ केवल विद्यार्थियों को मिलेगा। सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और इस दौरान विभागीय काम, पंजिकाओं का अपडेट और आगामी परीक्षाओं की तैयारियों से जुड़े कार्य संपन्न करेंगे। बीएसए डॉ. विनीता ने बताया कि अवकाश 17 जनवरी तक लागू रहेगा।