बरेली। 26 सितंबर को हुए बवाल के मुख्य साजिशकर्ता मौलाना तौकीर रजा फतेहगढ़ जेल में बंद हैं। अब उनके करीबी कॉलोनाइजर आरिफ के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को बीडीए की टीम ने पीलीभीत बाईपास रोड और जगतपुर क्षेत्र में आरिफ की दो अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया।
सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई के दौरान बारादरी थाना पुलिस ने पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने मौके पर पुलिस बल के साथ माइक के जरिए लोगों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया, ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि आरिफ ने जगतपुर में मार्केट और पीलीभीत बाईपास पर कपड़ों के शोरूम का निर्माण नक्शा स्वीकृत कराए बिना कराया था। इन परिसरों में जिम, होम डेकोर सेंटर और अन्य दुकानें चल रही थीं। जांच में अवैध निर्माण पाए जाने के बाद बीडीए ने पहले 11 अक्टूबर को परिसरों को सील कर दिया था।
शनिवार को बुलडोजर से 15 दुकानों और दो बड़े शोरूम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। जेसीबी की एक के बाद एक चोटों से दीवारें गिरती रहीं। फिलहाल बीडीए की टीम और पुलिस मौके पर कार्रवाई को लगातार अंजाम दे रही हैं, जबकि आसपास के लोग घटना को देखने के लिए जमा हैं।