दोघट के टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। टूरिस्ट बस चालक विकास कुमार की पत्नी तेज कुमारी (29) ने अपनी तीन बेटियों—गुंजन (7), किट्टो (2), और मीरा (5 माह)—को चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद तेज कुमारी ने उसी चुनरी से छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
विकास दिल्ली में बस चालक हैं और सोमवार को दो दिन के लिए घर आए थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे जब वे घर के बाहरी हिस्से में सोकर उठे और कमरे में गए, तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और पड़ोसियों के प्रयासों के बाद भी दरवाजा नहीं खोला जा सका। कमरे में टॉर्च की मदद से देखा गया, तो अंदर तीनों बच्चियों के शव और तेज कुमारी का लटका हुआ शव मिला। दोघट पुलिस ने एक पड़ोसी किशोर की मदद से दरवाजा खुलवाया।
जांच में सामने आया कि पहले तेज कुमारी ने अपनी बेटियों की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या की। घटना की जानकारी मिलते ही घर के बाहर लोग इकट्ठा हो गए।
विकास ने बताया कि बड़ी बेटी गुंजन मुजफ्फरनगर के शाहपुर में अपनी भतीजी के पास पढ़ाई करती है। 12 सितंबर को गुंजन का जन्मदिन था। तेज कुमारी 8 सितंबर को स्कूटी पर शाहपुर गई थी और गुंजन को लाकर जन्मदिन की तैयारी शुरू की थी। विकास ने कहा कि परिवार में सबकुछ सामान्य चल रहा था और वे बेटी का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे।
टीकरी पहुंचे एसपी सूरज कुमार राय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करवाई। उन्होंने बताया कि घटना के पड़ताल और कारणों का पता लगाया जा रहा है।