सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में मंगलवार की सुबह दर्दनाक घटना घटी, जब महज तीन घंटे के भीतर तीन महीने के अंशु और चार साल की अनन्या की मौत हो गई। अंशु को गंभीर उल्टी और दस्त की शिकायत पर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर लौटने के कुछ ही समय बाद अनन्या की तबीयत बिगड़ी और उसे भी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गिधिया निवासी विकास कुशवाहा रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। उनकी पत्नी पूजा अपने दोनों बच्चों के साथ घर में थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार रात अंशु की तबीयत बिगड़ गई थी और घरेलू दवा देने के बावजूद स्थिति सुधर नहीं पाई। मंगलवार सुबह हालत गंभीर होने पर उसे कोन स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।

बेटे के अंतिम संस्कार के लिए शव घर लाया जा रहा था कि इसी बीच बेटी अनन्या की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन उसे रॉबर्ट्सगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

परिवार और गांव में शोक की लहर है। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि करने की बात कही है।