बरेली। यूपी के गजरौला कला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अजीतपुर पटपुरा गांव के पास एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 15 फुट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, शिवकुमार (32) और रूपलाल (50) पुत्र शंकरलाल अपने साथियों के साथ जमुनिया से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी इनोवा कार अजीतपुर पटपुरा के पास पहुंची, वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और खाई में पलट गया। खाई में पानी भरा होने के कारण हादसा और गंभीर हो गया।
ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे में शिवकुमार और रूपलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, खेमकरन (50) पुत्र केसरीलाल और छत्रपाल पुत्र रामदुलारे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस जांच में तेज रफ्तार का आरोप
थाना प्रभारी बृजवीर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने परिजनों को ढांढस बंधाया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।