उपनिरीक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को मूल स्नातक डिग्री दिखाना अनिवार्य

उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस), पीएसी और विशेष सुरक्षा बल में प्लाटून कमांडर के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवीपीएसटी) के दौरान अपनी मूल स्नातक डिग्री प्रस्तुत करनी होगी।

भर्ती बोर्ड को इस संबंध में कई अभ्यर्थियों ने जानकारी मांगी थी, जिसके बाद बोर्ड के अपर सचिव ने स्पष्ट किया कि आवेदन करते समय स्नातक की अंकतालिका अपलोड करना जरूरी है। यदि डिग्री उपलब्ध नहीं है तो प्रोविजनल डिग्री अपलोड करनी होगी। वहीं, जिनके पास प्रोविजनल डिग्री भी नहीं है, वे अपनी अंकतालिकाएं जमा कर सकते हैं।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डीवीपीएसटी के समय स्नातक की मूल डिग्री और अंकतालिकाएं प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here