कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है, जहां आग से तापते समय पांच वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बच्ची के मामा की आंखों के सामने हुआ, लेकिन उसकी शारीरिक अक्षमता उसे भांजी को बचाने से रोकती रह गई। मूक-बधिर और दिव्यांग मामा कुछ ही कदम की दूरी पर बैठा सब कुछ देखता रहा, मगर न तो मदद कर सका और न ही किसी को बुला पाया।
घटना नगर के गोपाल नगर मोहल्ले में जीटी रोड स्थित टीबी अस्पताल गेट के पास की है। यहां रहने वाली सुशीला देवी दिवाकर के घर शनिवार शाम करीब 4:30 बजे यह हादसा हुआ। उनकी विवाहित बेटी शिवानी और पांच साल की नातिन प्राची भी साथ ही रहती थीं। शाम के समय प्राची चूल्हे के पास बैठकर आग ताप रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे जलती आग में जा गिरी।
कुछ ही पलों में आग की लपटों ने मासूम को घेर लिया। उस समय पास में मौजूद मामा सूरज, जो बोलने-सुनने में असमर्थ होने के साथ हाथ-पैरों से भी दिव्यांग है, असहाय होकर दृश्य देखता रहा। वह न तो बच्ची को बाहर निकाल सका और न ही शोर मचाकर किसी को बुला पाया।
कुछ देर बाद जब मां शिवानी और नानी सुशीला देवी घर लौटीं, तो भीतर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। जली हुई बच्ची को देख घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था।
प्राची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसकी मां मायके में रह रही थी, जबकि पिता अंकित इटावा के वैशाली घाट क्षेत्र में रहते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पिता भी गहरे सदमे में चले गए। पूरे परिवार में शोक का माहौल है और यह दर्दनाक घटना इलाके के लोगों को झकझोर कर रख गई है।