गोविंदनगर के चावला चौराहे के पास स्थित मोबाइल शॉप में रविवार तड़के बड़े स्तर की चोरी को अंजाम दिया गया। पांच नकाबपोश चोरों ने कंबल की आड़ में मात्र 37 सेकेंड में दुकान का भारी शटर उखाड़ दिया। इसके बाद एक बदमाश दुकान में घुसा और करीब 43 मिनट तक आराम से महंगे मोबाइल फोन समेटता रहा। अनुमान है कि करीब 50 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल चोरी किए गए हैं।

सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत मालिक नीरज बलेचा और पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में वारदात स्पष्ट दिखाई दे रही है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गोविंदनगर ब्लॉक 10 निवासी नीरज बलेचा, जो कानपुर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, कृष्णा कम्युनिकेशन नाम से दो दुकानें संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर का सामान पूरी तरह बिखरा मिला। वारदात की जानकारी मिलते ही डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और फुटेज की जांच की।

सीसीटीवी में देखा गया कि सुबह 4:56 बजे पांच संदिग्ध दुकान के बाहर खड़े थे। एक युवक ने कंबल शटर के सामने फैलाकर बाकी चार को ओट दी। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में शटर तोड़ दिया गया। दुकान में घुसे बदमाश ने अंदर जाकर मास्क पहन लिया और महंगे मोबाइल बैग में भरने लगा।

चोरी के दौरान बाहर मौजूद एक साथी बार-बार जूते ठीक करने का बहाना बनाकर अंदर वाले चोर से संकेत करता रहा। लगभग 5:47 बजे चोर तीन बैग में मोबाइल भरकर उसी कंबल की ओट में बाहर निकला और मौके से फरार हो गया।

ऑटो पकड़कर फरार हुए आरोपी
चोरी के बाद बदमाश नंदलाल चौराहे की ओर पैदल बढ़े। फुटेज में देखा गया कि एक आरोपी ने खोया बाजार के पास एक ऑटो रोका और बाकी साथी उसी में बैठकर रामादेवी की दिशा में निकल गए।

डीसीपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं। कैमरे खंगालने पर चोरों की गतिविधि रामादेवी चौराहे तक ट्रेस हुई है। पुलिस आगे की लोकेशन तलाश रही है।