कानपुर में एसटीएफ ने मौरंग और गिट्टी ढोने वाले ट्रक और डंपरों के अवैध संचालन में शामिल सात सदस्यों को दबोच लिया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से आरटीओ और खनन टीम की लोकेशन ट्रक मालिकों को उपलब्ध कराकर अवैध खनिज का कारोबार संचालित किया। गिरफ्तार आरोपियों में उन्नाव, घाटमपुर और हमीरपुर के निवासी शामिल हैं, जबकि गिरोह का सरगना उन्नाव का है।
एसटीएफ के उपनिरीक्षक राहुल परमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ओवरलोड ट्रक और डंपरों का संचालन कराते थे। जब आरटीओ और खनन विभाग की टीम जांच के लिए सड़कों पर निकलती, तो आरोपियों ने कारों से उनका पीछा करके लोकेशन व्हाट्सएप पर वाहन मालिकों को भेजी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नियाज अहमद उर्फ अमन (हिरन नगर, सदर कोतवाली), तारिक हुसैन, सुनील सचान (जवाहर नगर, घाटमपुर), प्रदीप सिंह (स्योंदी ललईपुर) और श्रीकृष्ण (मौदहा, हमीरपुर) शामिल हैं। इनके कब्जे से सात मोबाइल, दो कार, एक डंपर और 13,800 रुपये बरामद किए गए।
कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया। जांच में यह भी पता चला कि ये लोग पिछले दो साल से इस अवैध कारोबार में शामिल थे और उनके मोबाइल फोन में ऑनलाइन लेन-देन का विवरण भी मौजूद है।