बबेरू कोतवाली क्षेत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार देर रात भाइयों के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराने पहुंची पीआरवी टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान सिपाही और होमगार्ड के साथ मारपीट की गई, जिसमें दोनों घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, डायल-112 पर परसौली गांव के निर्मल पुरवा निवासी उमाशंकर वर्मा ने सूचना दी थी कि जमीन के विवाद को लेकर उसके भाई उसके साथ झगड़ा कर रहे हैं और मारपीट की गई है। सूचना मिलने पर पीआरवी में तैनात आरक्षी अयोध्या प्रसाद और होमगार्ड राधेश्याम मौके पर पहुंचे।
आरोप है कि मौके पर मौजूद अजय कुमार, रमाशंकर, रामू, संतोष, शिवा, पवन और प्रीति ने पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लात-घूंसों से मारपीट की और गड़ासा से वार किया। इस दौरान सिपाही का गला मफलर से कसने का भी प्रयास किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। होमगार्ड को भी चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही बबेरू कोतवाली से इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने सभी सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पीआरवी सिपाही की ओर से सरकारी कार्य में बाधा और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, उमाशंकर वर्मा ने भी अपने भाइयों के खिलाफ जमीन विवाद को लेकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सभी सात आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।