आलमबाग: जीएसटी विभाग के वरिष्ठ सहायक विकास वर्मा ने व्यापारी अमोद बाबू पर फर्जी फर्म बनाकर 12.58 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने आलमबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

फर्जी फर्म और टैक्स चोरी का मामला
विकास वर्मा ने बताया कि 24 सितंबर को अमोद बाबू ने कृष्णा इंटरप्राइजेज नामक फर्म का संचालन आलमबाग में दिखाते हुए जीएसटी कार्यालय में पंजीकरण कराया था। जांच में पाया गया कि उस समय प्रस्तुत किया गया बिजली बिल भी फर्जी था। निरीक्षण के दौरान फर्म का वास्तविक संचालन स्थल मौजूद नहीं मिला।

जांच और दस्तावेजों की मांग
जीएसटी पोर्टल की जांच में खुलासा हुआ कि अमोद बाबू ने दो फर्मों के जरिए व्यापार दिखाकर कुल 12.58 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की। इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने बताया कि विभाग ने व्यापारी से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं और तफ्तीश जारी है। साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।