डीएम विशाख जी ने हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा का हाल देखा और परिसर में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और पर्यटक सुविधाओं में कई कमियां पाई। मुख्य गेट के भीतर दोपहिया वाहन खड़े पाए गए, खाली दुकानों में निष्प्रयोज्य सामग्री रखी मिली और शौचालयों की सफाई संतोषजनक नहीं थी।
विशाख ने निर्देश दिए कि निष्प्रयोज्य सामग्री हटाई जाए, मुख्य गेट में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए और लॉन की सफाई तथा सौंदर्यीकरण कार्य एक सप्ताह में पूरा किया जाए।
उन्होंने परिसर में सभी स्थलों पर समान रंग-कोड वाली साइनएज लगाने और विद्युत पोलों की रंगाई-पुताई कराने के भी आदेश दिए। पर्यटकों की सुविधा के लिए खाली दुकानों में टिकट कियोस्क और गाइड फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। लॉन के किनारे बेंच लगेंगी और शौचालयों की नियमित सफाई के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे।
डीएम ने बताया कि जल्द ही ऑनलाइन टिकटिंग और टच स्क्रीन कियोस्क की सुविधा शुरू होगी। नींबू पार्क की तरफ वैकल्पिक पार्किंग और एलडीए के माध्यम से आधुनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा, जिससे रूमी गेट पर लगने वाले जाम में राहत मिलेगी। सुरक्षा बढ़ाने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी महेंद्रपाल सिंह, नायब तहसीलदार कीरत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।