लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित शकुंतला विश्वविद्यालय परिसर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग से बैंक में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। दमकलकर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है। बैंक मैनेजर हिमांशु ने बताया कि इस हादसे में करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही आग देख बचाई बड़ी दुर्घटना
विश्वविद्यालय परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रात लगभग 9:30 बजे बैंक से उठती आग की लपटें देखीं। उन्होंने तुरंत हल्ला मचाया, जिससे आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। आग की चपेट में सरकारी दस्तावेज, कंप्यूटर और अन्य उपकरण आ गए थे। एफएसओ धर्मपाल सिंह की अगुवाई में तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
खिड़कियां तोड़कर दमकलकर्मी ने आग बुझाई
बैंक बंद होने के कारण आग बुझाने में परेशानी हुई। दमकलकर्मियों ने हथौड़ी से खिड़कियों के कांच तोड़े और बिजली कनेक्शन काटकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। धुएं के कारण कुछ कर्मियों की तबीयत भी बिगड़ गई, इसलिए टीम को दो हिस्सों में बांटकर राहत कार्य जारी रखा गया। ब्रीदिंग सूट पहनकर दमकलकर्मियों ने लगभग दो घंटे में पूरी आग को नियंत्रित किया।
स्ट्रॉन्ग रूम की नकदी बची, दस्तावेज जल गए
बैंक मैनेजर हिमांशु ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में रखी लगभग छह लाख रुपये की नकदी सुरक्षित रही, लेकिन सरकारी दस्तावेज आग की चपेट में आ गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। बैंक में हादसे की पूरी जांच के लिए टीम गठित की जाएगी।
हिमांशु ने बताया कि आग के कारण बैंक का कामकाज अगले तीन दिन प्रभावित रहेगा। इस दौरान खाताधारकों की सभी सेवाएं पास की अन्य शाखाओं से पूरी की जाएंगी।