बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान के पास मंगलवार की रात को कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के काफिले में शामिल एक गाड़ी पोल को तोड़ती हुई गड्ढे में पलट गई। इस घटना में चालक और पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सभी घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर गया। अस्पताल में घायलों के उपचार के दौरान मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद भी मौजूद रहे। 

उधर, हादसे की सूचना पर एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार और एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।

Dr. Sanjay Nishad Kafila Accident News many people injured after car overturned

ये लोग हुए हादसे का शिकार
घायलों में राकेश निषाद (24) पुत्र संजय निषाद ग्राम बनकट अहिरौला आजमगढ़, रामरति (50) पत्नी विजय निषाद ग्राम हसनपुरा थाना बदलापुर जौनपुर, उषा (42) पत्नी जयप्रकाश ग्राम मलहनी थाना बदलापुर जौनपुर, गीता (40) पत्नी अमरनाथ निषाद ग्राम तेजीबागर थाना मल्हनी जौनपुर, इस्रावती निषाद (40) पत्नी राधे निषाद जनपद कुशीनगर और प्रेमशिला (28) पुत्री पवन कुमार थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर शामिल हैं।

Dr. Sanjay Nishad Kafila Accident News many people injured after car overturned

संवैधानिक अधिकार यात्रा पर निकला था काफिला
बता दें कि निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाली गई है। यात्रा के तहत कैबिनेट मंत्री का काफिला देवरिया से बेल्थरा रोड और सिकंदरपुर होते हुए बलिया जिला मुख्यालय के लिए जा रहा था, जहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था, लेकिन इसी दौरान खेजूरी के पास या हादसा हो गया।