लखीमपुर खीरी जिले के पढुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा समाई। वाहन में सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग बहराइच जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
रात में हुआ हादसा, पुलिस ने की राहत कार्यवाही शुरू
सूचना मिलते ही पढुआ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान बबलू पुत्र राजेश, निवासी गिरजापुरी, थाना सुजौली, जनपद बहराइच के रूप में हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पांच मृतकों की पहचान हुई
कार में मौजूद पांच अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान इस प्रकार है—
-
जितेंद्र, पुत्र विपिन बिहारी, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच
-
घनश्याम, पुत्र बल्लू, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच
-
लालजी, पुत्र मेवा लाल, निवासी सीशियन पुरवा, थाना सुजौली, बहराइच
-
अजीमुल्ला, पिता का नाम अज्ञात, निवासी गिरजापुरी, थाना सुजौली, बहराइच
-
सुरेंद्र, पुत्र विशुसोखा, निवासी रामवृक्ष पूरवा, थाना सुजौली, बहराइच
कार अनियंत्रित होने की आशंका, जांच जारी
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कार अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारणों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही होगी। स्थानीय प्रशासन ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।