विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में बम और आतंकवादी होने की झूठी सूचना देने वाले युवक को जीआरपी ने इटावा से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पश्चिमी दिल्ली निवासी मोनू उर्फ रामनरेश के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने यह कॉल सिर्फ मजे के लिए किया था, ताकि ट्रेन रुक जाए और यात्रियों में अफरातफरी मच जाए।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर के अनुसार, आरोपी मोनू उर्फ रामनरेश (निवासी—एच-22, जेजे कॉलोनी, घेबरा, पश्चिम दिल्ली) को देर रात भरथना के पास से दबोचा गया। वह पहले कपड़े की दुकान और बाद में कोचिंग सेंटर में काम कर चुका है। उसके पास से वह मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे उसने फर्जी कॉल की थी।

प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मोबाइल पर यूं ही नंबर डायल कर रहा था, तभी इटावा जीआरपी थाने का नंबर हाथ लग गया। पहले उसने मिस कॉल की, फिर दोबारा फोन लगाकर कहा— “हैलो, विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम और आतंकवादी हैं।” आरोपी को अंदाजा नहीं था कि उसकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी और वह पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा।


अलीगढ़ में रोकी गई ट्रेन, यात्रियों में मची दहशत

फर्जी सूचना के बाद ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई कोच खाली हो गए। जीआरपी, आरपीएफ और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार, बम की सूचना रात 3:19 बजे 139 नंबर पर दी गई थी। ट्रेन 3:40 बजे इटावा और 4:45 बजे टूंडला पार कर चुकी थी। सुबह 5:15 बजे इटावा जीआरपी को सूचना दी गई, जिसके बाद रेलवे कंट्रोल को अलर्ट भेजा गया। 5:58 बजे अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन की चेकिंग पूरी की गई।

आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही ट्रेन को अलीगढ़ में रोका गया। वहीं उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित कुमार सिंह ने कहा कि सूचना टूंडला कंट्रोल को मिली थी, लेकिन ट्रेन गुजर चुकी थी। उन्होंने स्वीकार किया कि सूचना प्रेषण में कुछ देरी हुई है, जिसकी जांच की जाएगी।


एक सप्ताह पहले भी मिला था झूठा बम अलर्ट

इससे पहले 25 अक्तूबर को रांची-आनंद विहार पूजा स्पेशल एक्सप्रेस में भी सोशल मीडिया पर बम होने की अफवाह फैली थी। उस वक्त भी अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेन रोककर करीब 40 मिनट तक तलाशी ली गई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस मामले में ट्वीट करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।