बरेली में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन बरेली कॉलेज मैदान और अर्बन हाट सभागार में हुआ, जहां हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया।
सुबह छह बजे, कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री जेपीएस राठौर द्वारा भगवान धन्वंतरि और योग के जनक पतंजलि की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात उन्होंने सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायकगण, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, और क्षेत्रीय आयुष अधिकारी डॉ. अभिषेक सिंह सहित अन्य विशिष्ट जनों के साथ योगाभ्यास किया।
योग दिवस पर सामूहिक सहभागिता
बरेली कॉलेज के मैदान में लगभग 3000 लोगों ने योग किया, जबकि अर्बन हाट परिसर में 400 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त जिले भर के अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों और आवासीय परिसरों में भी योग सत्र आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान योग को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताते हुए प्रभारी मंत्री राठौर ने कहा कि नियमित योग न केवल रोगों से मुक्ति देता है, बल्कि दीर्घायु का मार्ग भी प्रशस्त करता है। उन्होंने योगासन, निबंध, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, जो 16 जून तक आयोजित की गई थीं।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रमुख सचिव एवं योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सौरभ बाबू, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, और डॉ. डीसी वर्मा भी मौजूद रहे।
आईटीबीपी कैंप में भी योगाभ्यास
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के बुखारा कैंप में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बरेली क्षेत्रीय मुख्यालय एवं तीसरी वाहिनी के अधिकारी, हिमवीर जवान, महिला कर्मी और उनके परिजन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर ताड़ासन, त्रिकोणासन, कटीचक्रासन, कपालभाती और अनुलोम-विलोम जैसे योगासन और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया।
मदरसों में भी योगाभ्यास
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने भी योग दिवस पर मदरसा छात्रों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि योग को धर्म से न जोड़ते हुए इसे एक स्वास्थ्य साधना के रूप में अपनाना चाहिए। उनका कहना था कि नियमित योग से शरीर स्वस्थ रहता है और यह सभी समुदायों के लिए लाभदायक है।
Read News: हिमाचल में मानसून की दस्तक के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी, सात जिलों में अलर्ट जारी