मेरठ में भाकियू का ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, कमिश्नरी घेराव के दौरान पुलिस से नोकझोंक

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालकर मेरठ कमिश्नरी का घेराव किया। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर तिरंगा लगाकर विभिन्न तहसीलों से पहुंचे। कमिश्नरी के बाहर पुलिस द्वारा रोकने पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।

जिलाध्यक्ष के अनुसार, तीनों तहसीलों से आए किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर भंडारा और लंगर की व्यवस्था की। यह मार्च, 9 जुलाई को अपर मंडलायुक्त अमित कुमार को सौंपे गए 150 बिंदुओं वाले ज्ञापन पर कार्रवाई न होने के विरोध में आयोजित किया गया था। किसानों का आरोप है कि ज्ञापन के किसी भी मुद्दे पर समाधान नहीं हुआ और न ही अधिकारियों से कोई ठोस भरोसा मिला।

आंदोलन के प्रमुख मुद्दों में गन्ना भुगतान, सिंचाई विभाग की अनियमितताएं, तहसीलों में भ्रष्टाचार, गन्ना मूल्य का बकाया और ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध शामिल रहा।

धरना स्थल पर किसानों ने रागिनी प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं और प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। भोजन की व्यवस्था में भाकियू हस्तिनापुर की सिख कम्युनिटी ने लंगर सेवा संभाली, जबकि अन्य तहसीलों से आए किसानों ने भंडारा लगाया।

अनुराग चौधरी ने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य और समय पर भुगतान नहीं मिल रहा, ऐसे में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना अनुचित है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, कमिश्नरी पर पंचायत और आंदोलन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here