सेना के जवान से मारपीट मामला: कपिल के परिजनों से मिले भाकियू पदाधिकारी

मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के गोटका गांव निवासी सेना के जवान कपिल के साथ भूनी टोल प्लाजा पर हुई मारपीट की घटना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारी कपिल के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

भाकियू नेता निक्की तालियान ने आरोप लगाया कि भूनी टोल पर आए दिन यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट होती रहती है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारियों का रवैया हमेशा से मनमाना रहा है। इस बार पुलिस ने कार्रवाई जरूर की है, लेकिन कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग उठ रही है।

इस दौरान जवान कपिल की मां ने रोते हुए कहा कि उन्हें आशंका है कि जेल से छूटने के बाद आरोपी उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं पिता ने कहा कि पूरा देश उनके बेटे के साथ खड़ा है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here