मेरठ में कपड़ा व्यापारी की सरेआम हत्या, आरोपी बोला- ‘न मारता तो पिता को मार देता’

मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र स्थित राधना वाली गली में शनिवार को दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी अबरार (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब वह बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी मीट कारोबारी उजैर (20) ने उनकी पीठ पर तमंचा सटाकर फायर कर दिया। आरोपी को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी ने दो दिन पहले ही अबरार को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद उजैर के साथ नामजद अन्य आरोपी फुरकान, मुकीम, मोबिन और इमरान मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में अवैध पशु कटान की शिकायतें और संपत्ति को लेकर चल रही रंजिश को घटना का कारण माना जा रहा है।

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली

रात में पुलिस जब उजैर को हत्या में प्रयुक्त तमंचे की बरामदगी के लिए लेकर गई, तो उसने खुशहाल नगर क्षेत्र में छिपाए गए तमंचे को निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से उजैर घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खाने के लिए जा रहे थे घर, रास्ते में घेरकर मारी गोली

परिजनों के अनुसार, अबरार की कपड़ों की दुकान ‘सोफिया टेक्सटाइल्स’ घर से लगभग एक किलोमीटर दूर है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह दुकान से घर खाना खाने जा रहे थे, तभी रास्ते में उजैर और उसके चार साथियों ने उन्हें घेर लिया। उजैर ने तमंचे से गोली चला दी, जिससे अबरार बाइक समेत नीचे गिर पड़े। भागते समय आरोपी ने एक और गोली चलाई, जो निशाना चूक गई। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुरानी रंजिश और मुखबिरी से जुड़ा मामला

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अबरार द्वारा अवैध पशु कटान की लगातार शिकायतें की जाती थीं, जिससे आरोपी पक्ष के कुछ सदस्य जेल भी गए थे। इसी कारण से दोनों पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा था। उजैर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि अबरार उसके पिता को मारने की धमकी दे रहा था और उसने इसी डर से यह कदम उठाया।

फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़ी हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here