मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मिट्टी से भरे एक खाली डंपर के केबिन में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण चालक डंपर में फंस गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

दमकल ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। इस दौरान चालक शिव प्रताप, निवासी प्रतापगढ़, मामूली रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

चालक ने बताई घटना की वजह
चालक शिव प्रताप ने बताया कि अचानक उसके सामने एक कार ने ब्रेक लगा दिया। उसने भी ब्रेक लगाया, जिसके बाद डंपर के केबिन में आग लग गई। आग ने पूरा केबिन जला दिया।

यातायात प्रभावित
घटना के बाद दिल्ली रोड पर यातायात प्रभावित हुआ और जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। एफएसओ विश्वास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। वहीं, अन्य संभावित कारणों की जांच जारी है।