उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखी टिप्पणियां की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर वे इस राह पर चलते रहे तो आगामी चुनाव में उनके लिए प्रधानी का पद जीतना भी मुश्किल हो जाएगा।

ब्रजेश पाठक बृहस्पतिवार को मेरठ के दौरे पर थे। उन्होंने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अपने दौरे के दौरान वह प्यारे लाल शर्मा स्मारक पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के पास विकास को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “जनता अब समझ चुकी है कि किस पार्टी का एजेंडा सिर्फ जाति और धर्म है। प्रदेशवासियों की मांग विकास, कानून-व्यवस्था और सुशासन की है, न कि तुष्टीकरण की राजनीति।”

ज्वालागढ़ और कपसाड़ कांड में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

कपसाड़ और ज्वालागढ़ मामलों पर पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी आरोपी सामने आएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उच्च अधिकारी लगातार इन मामलों की निगरानी कर रहे हैं और शासन भी पूरी तरह सतर्क है।