मेरठ। सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गाने से लोकप्रिय हुई अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आकाश अपनी कार पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर घूम रहा था।
रविवार शाम गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी विपिन ताड़ा पुलिस टीम के साथ काशी टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान आकाश की कार को रोककर पास की जांच की गई, जिसमें पास फर्जी पाया गया।
पुलिस ने मौके पर आकाश संसनवाल को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार देर शाम उसे न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान थार, स्कॉर्पियो, डिफेंडर समेत कई लग्जरी वाहनों को भी सीज किया गया। इस मुहिम में कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया।
आकाश संसनवाल दिल्ली के थाना किशनगढ़ क्षेत्र के कटवारिया सराय का निवासी है। वह सोशल मीडिया स्टार, डांसर और मॉडल अंजली अरोड़ा का मंगेतर बताया जा रहा है। अंजली अरोड़ा ‘कच्चा बादाम’ गाने से सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं और उन्हें लोग ‘बादाम गर्ल’ के नाम से भी जानते हैं।