मेरठ में स्कूल वैन और कैंटर की भीषण टक्कर, छात्रा की मौत, पांच बच्चे घायल

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। स्कूल जा रही आर्मी की वैन को तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा की पहचान आर्या सिरोही के रूप में हुई है। घायल बच्चों का इलाज मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मृतक छात्रा किस कक्षा में पढ़ती थी, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार और ओवरलोडेड कैंटर ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उधर, आर्या की मौत से उसके घर में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here