हरिद्वार कांवड़ लेने गए हापुड़ के रहने वाले मनोज ठाकुर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पति की तलाश में पत्नी सुधा दर-दर भटक रही है। हाथ में अपने पति की फोटो और जानकारी लेकर सुधा पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है। उन्होंने बताया कि उनके पति रुड़की में लापता हो गए थे, जिनकी तलाश रुड़की से लेकर हापुड़ तक सब जगह की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आंखों में आंसू लिए सुधा अपने पति को हर जगह ढूंढ रही है।