पूर्वा शेखलाल में बुधवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला पूर्वा शेखलाल की है, जहां बुधवार शाम करीब छह बजे बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अन्य बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही वह पूर्वा शेखलाल पहुंचा, पीछा कर रहे युवकों ने उसे दो गोलियां मार दीं और फरार हो गए।
घायल व्यक्ति की पहचान सलीम (45 वर्ष) पुत्र कुतुबुद्दीन, निवासी पहलवान कॉलोनी, अब्दुल्लापुर के रूप में हुई है। सलीम प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। बताया जा रहा है कि वह कचहरी से तारीख निपटाकर घर लौट रहा था, तभी यह हमला हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।